विनय सोनी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
औरैया। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिलाधिकारी जहां पूरी जोर आजमाइश से लगे हुए हैं, वहीं उनके अधीनस्थ इस ओर तवज्जो नहीं दे रहे हैं। अजीतमल बीडीओ कार्यालय का आलम ये है कि वहा लगा हैंडपंप खराब पड़ा है।
सही करवा देंगे कौन जाता है शौचालय
आदित्य कुमार, खंड विकास अधिकारी
जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर अजीतमल खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इससे कार्यालय परिसर में आने-जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है। जब लोगों को प्यास लगती है तो वह दुकान से पानी का पाउच लेकर पानी पीते हैं।
ये भी पढ़ें- जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, आम की फसल को नुकसान
जहां लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीडीओ से लेकर अन्य अधिकारी भी इस परिसर में आते है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।