लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद की
ओर से संचालित प्राथमिक स्कूलों में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती करेगी।
इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2011-12 में सप्लीमेंट्री
प्लान के तहत स्वीकृत 9974 प्राथमिक स्कूलों में सृजित किये गए शिक्षकों के 19948 नए पदों में से 3500 पदों को सहायक
अध्यापक (उर्दू भाषा) में बदल दिया गया है। शिक्षकों के कुल नए सृजित पदों में से 17.54 प्रतिशत पदों को
उर्दू शिक्षकों के लिए बदले गए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में सोमवार
को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में बेसिक शिक्षा निदेशक को इस बारे में
आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है। परिवर्तन के आधार पर उर्दू
शिक्षकों के सर्वाधिक 175 पद सोनभद्र में होंगे। वहीं गाजियाबाद, हमीरपुर व मेरठ में एक-एक और संभल में उर्दू शिक्षकों के दो पद होंगे। बागपत, जालौन व हापुड़ में उर्दू
शिक्षकों का कोई पद नहीं होगा क्योंकि जब 29 जुलाई को शिक्षकों के 19948 नये पद सृजित किये गए थे तो उनमें इन जिलों का कोई पद नहीं था।