सातवें वेतन आयोग में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की शिफारिश की गयी हैं। वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट 20 नवम्बर को वित्त मंत्रालय को सौंपी जा सकती है।
अगर कैबिनेट इसे मंजूरी देती है तो एक जनवरी 2016 को आयोग की सिफ़ारिशें लागू हो जाएंगी। इससे 50 लाख से ज्यादा कार्यरत कर्मचारियों और 54 लाख पेंशनधारियों को वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। वेतन आयोग ने रिटायरमेंट की उम्र की सीमा को नहीं बदला है।