क्योंकि पापा हैं ना… बाइक फिसलने के बाद भी खुद और बेटी को यूं बचा लिया, देखिए तस्वीरें

लखनऊ

लखऩऊ। यूपी की राजधानी हजरतगंज के मुख्य चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे एक बाइक सवार कुछ यूं गिर पड़ा। उसके पास बच्ची भी थी, लेकिन मौके पर मौजूद फोटो जर्नलिस्ट ने दौड़ कर उसकी मदद की। गनीमत रही की इस दौरान बाइक सवार ने खुद तो हेलमेट लगा ही रखा था, बच्ची का भी उसने सिर टकराने नहीं दिया। बाइक सवार पूर्व सैनिक है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts