लखनऊ। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लखनऊ शहर के अहम डाकखानों में रविवार को भी कामकाज हुआ। छुट्टी का दिन होने बावजूद शहर के कई डाकखाने खुले रहे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकें।
छुट्टी का दिन होने की वजह से कई माता-पिता डाक खाने आए और अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए खाते खुलवाए। गोमती नगर की रहने वाली मोनिका श्रीवास्तव अपनी बेटी तनीशा का खाता खुलवाने के लिए डाक घर में आईं थीं। वो बताती हैं, ‘‘यह योजना अच्छी है पर समय नहीं मिल पा रहा की खाता खुलवाएं। बेटी की आज छुट्टी थी इसलिए आज के दिन आए हैं।‘‘
लखनऊ सर्किल के प्रवर डाक अधीक्षक मोहम्मद शाहनवाज़ अख्तर ने बताया कि डाक विभाग ने पिछले साल सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। अब तक लखनऊ सर्किल में 40 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं। इस योजना में सालाना ब्याज दर 9.2 प्रतिशत है। यह भी देखा गया है कि बहुत से लोग व्यस्त होने के कारण इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसलिए इन व्यस्त लोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग ने रविवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक अपने कुछ चुनिंदा डाकघरों को खोलने के आदेश दिए थे।हजरतगजं डाकखाने में 11 खाते खोले गए। लोनी कतरा डाकघर में दो खाते खोले गए। हजरतगंज जीपीओ के सुकन्या समृद्धि योजना प्रबन्धक आर आर मौर्या ने बताया, ‘सभी जगह आज डाकघर खोले गए हैं बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के तहत यह योजना चलाई जा रही है।
इसके तहत 1 से 10 साल तक की बेटियों का खाता खुलेगा और चार साल तक इसमें एक हजार न्यूनतम राशि और एक लाख पचास हजार अधिकतम राशि जमा करनी होगी, चार साल यह पैसा जमा करना होगा। बहुत से लोग जानकारी लेकर जा रहे हैं और कुछ लोग खाता भी खुलवा रहे हैं।’