श्रीनगर : मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

आतंकवाद

श्रीनगर (भाषा)। कश्मीर में हुई दो अलग अलग मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए जबकि तीन जवान शहीद हो गए और नौ सुरक्षा कर्मी तथा एक नागरिक घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा जिले में हाजिन इलाके के पर्रे मोहल्ला में सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के घेराबंदी करने के बाद छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक अधिकारी सहित दस सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन सुरक्षा कर्मियों ने बाद में दम तोड़ दिया। अधिकारी के अनुसार, अभियान में एक आतंकी भी मारा गया जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शाम को कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंद में एक और मुठभेड़ हुई। वहां एक मकान में तीन आतंकी छिपे हुए थे जो मुठभेड में मारे गए। इस दौरान एक जवान घायल हो गया। दो दिन पहले ही दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई गोलीबारी में चार आतंकी मारे गए थे। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में दो नागरिक भी मारे गए थे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts