प्रधानी चुनाव: 15 हज़ार से ज़्यादा प्रधानों की किस्मत हुई तय

India

लखनऊ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर ग्राम प्रधान के प्रथम चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। ग्राम प्रधानी चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा। 

ग्राम प्रधानी चुनाव में शनिवार को पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 4.30 बजे मतदान खत्म हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 74 जिलों के 221 ब्लॉक में चुनाव के लिए वोट डाले गए। 

पहले चरण में 15646 ग्राम पंचायतों में कुल 126161 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण के चुनाव के लिए 20935 मतदान केंद्र और 47303 मतदेय स्थान बनाए गए हैं। पहले चरण में 29768710 मतदाता अपने उम्मीदवारों को चुनेंगे। 

पहले चरण में ग्राम प्रधान की एक सीट के लिए औसतन आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts