2016 के आखिर तक दिखने लगेगा गंगा सफाई का काम: उमा भारती

India

कानपुर (भाषा)। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि गंगा नदी की सफाई का काम शुरु हो गया है और अक्टूबर 2016 तक लोगों को गंगा में सफाई दिखने लगेगी। देश में सूखे के हालात पर उन्होंने माना कि कुछ राज्यों में पानी की कमी है और केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही इन राज्यों को परामर्श जारी किया जायेगा। गंगा की सफाई के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गंगा हमारे दिल में रहती है। लेकिन सबसे ज्यादा गंदगी गंगा में कानपुर में ही होती है चाहे वो नालों के पानी की वजह से हो या औद्योगिक इकाईयों के पानी से। कानपुर में गंगा की सफाई होगी तो पूरे देश में गंगा की सफाई होगी। इसके लिये उनका मंत्रालय गंगा की सफाई के लिये चलाये जा रहे ट्रीटमेंट प्लांट की ज़िम्मेदारी अपने हाथों में लेने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिये विभाग के अधिकारी काम कर रहे है और जल्द ही कानपुर में गंगा के ट्रीटमेंट प्लांट चलाये जाने की जिम्मेदारी केंद्र के हाथ में होगी। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अक्टूबर 2016 तक गंगा में सफाई का काम दिखने लगेगा। इसके लिये हमारा विभाग काम कर रहा है। उमा भारती ने कहा देश के कई राज्यों में पानी की कमी की बात सामने आ रही हैं। इसके लिये केंद्रीय जल आयोग की टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है। ये टीमें पानी की कमी वाले राज्यों में जाकर जमीनी हालात का जायजा ले रही हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts