अब एक एसएमएस से होगी बोगी की सफ़ाई, ‘क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत’

India

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को ‘क्लीन माई कोच’ सेवा की शुरुआत कर दी। ‘क्लीन माई कोच’ एक ऑनलाइन सेवा है। जिसके तहत यात्री एसएमएस भेज कर या ऐप का इस्तेमाल कर अपने डिब्बे की सफाई करवा सकेंगे।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, योजना के तहत डिब्बे में किसी भी किस्म की सफाई करवाने के लिए यात्री 58888 पर एसएमएस संदेश भेज सकेंगे। इसके अलावा यात्री एंड्रॉयड ऐप पर जाकर या http://cleanmycoach.com/ पर लॉग इन कर भी सफाई के लिए अनुरोध कर सकेंगे।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमने ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई के लिए कई कदम उठाए हैं।” उन्होंने कहा कि यह योजना पूरे देश में लागू की जाएगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts