देहरादून (उत्तराखंड)। देश भर अलग-अलग राज्यों में काम करने वाले लोग अपने गाँव लौट गए, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं। ऐसे में उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड के देहरादून के इन मजदूर परिवारों का भी यही है हाल है। दूसरे राज्यों के हैं तो उनके पास राशनकार्ड भी नहीं है। शासन-प्रशासन पूरे प्रयास में है हर किसी को राशन मिलता रहे। इस वीडियो में देखिए क्या है लोगों की परेशानी।
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के मजदूर और कामगार, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलुरु के साथ ही हरियाणा, पंजाब, और दक्षिण भारत के कई राज्यों में जाकर काम करते हैं। उत्तराखंड में भी हज़ारों की संख्या में मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं।